Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी: नया नियम!

Notice-Admit-Card
Delhi University
Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी: नया नियम! 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज और छात्रों पर लागू होगा ये नियम :-

 

अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स के इंटरनल असेसमेंट मार्क्स की हार्ड कॉपी लेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी।

 

यह नियम सभी कॉलेजों और सभी कोर्सेस पर लागू होगा। डीयू ने बताया है कि रिजल्ट में गड़बड़ी होने की सूचना मिलने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है।

 

IA के कारण DU रिजल्ट में गड़बड़ी कैसे हो जाती है, जानने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों से अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स के इंटरनल असेसमेंट मार्क्स की हार्ड कॉपी लेने का आदेश दिया है।

 

यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन ब्रांच ने सभी कॉलेज प्रिंसिपल से कहा है कि वो इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 20 मई तक ऑनलाइन मोड से भेजें शाम 5 बजे तक मार्क्स अपलोड किए जा सकेंगे। इसके अलावा इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स की हार्ड कॉपी स्टूडेंट्स को साइन करनी होगी और एग्जामिनेशन विंग में जमा करनी होगी।

 

इसके अलावा कॉलेज की इंटरनल असेसमेंट मॉनिटरिंग कमिटी के मेंबर्स से साइन किया गया सर्टिफिकेट भी 20 मई तक जमा करना होगा।

 

 

Delhi University : आखिर क्यों मांगे इंटरनल के मार्क्स

Examination Branch की ओर से सभी कॉलेजों को कहा गया है कि Internal Assesment Marks पूरी तरह से चेक करने के बाद ही भेजे जाएं। Examination Branch के अधिकारियों का कहना है कि स्टूडेंट्स की सही जानकारी मिलने पर Examination Branch रिजल्ट जारी की प्रक्रिया सही तरीके से चलेगी और सही रिजल्ट तैयार होगा।

 

पिछले महीने डीयू ने नवंबर-दिसंबर में हुए सेमेस्टर एग्जामिनेशन के रिजल्ट जारी किए। इसमें कई गड़बड़ियां की शिकायतें सामने आईं। पास होने के बावजूद कई स्टूडेंट्स रिजल्ट में फेल दिखाए गए।

 

 

DU Result: क्यों होती है गड़बड़ी

 

अधिकारियों के मुताबिक, फेल होने की एक वजह यह भी होती है स्टूडेंट्स के इंटरनल असेसमेंट (आईए) के मार्क्स ना जुड़ना। रिजल्ट में आईए और थ्योरी के नंबर जोड़कर दिखाते हैं। इस वजह से भी रिजल्ट में दिक्कत होती है। कॉलेज के लिए यह जरूरी है कि वो आईए के मार्क्स चढ़ाने के बाद उसे स्टूडेंट्स को दिखाएं मगर कई बार ऐसा नहीं होता। आईए के नंबर एग्जामिनेशन ब्रांच तक ना पहुंचने पर उसकी जगह जीरो लिखा जाता है।

Leave a Comment